अनूपपुर। एमपी के अनूपपुर स्थित रामनगर में दोपहर के वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से सूरज खैरवार नामक युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब सूरज मालगाड़ी पर चढ़कर कोयला निकाल रहा था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं घटना को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है।
खबर है कि सूरज खैरवार दोपहर करीब 12 बजे कोयला लेने के लिए घर से निकला, वह हसदेव क्षेत्र की कोयला साइडिंग पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा ही था कि ऊपर से गुजर रही रेलवे की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आकर बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूरज को मालगाड़ी में पड़े देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों की मदद से जब शव को नीचे उतार रहे थे, इस दौरान मृतक के परिजनों ने मुआवजे व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हालात को देखते हुए कॉलरी प्रबंधन ने तत्काल 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पीडि़त परिवार को प्रदान की। स्थानीय लोगों के अनुसार आर्थिक तंगी व कोयला संग्रहण के चक्कर में लोग अक्सर अपनी जान जोखिम में डालकर मालगाडिय़ों पर चढ़ते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।