घने कोहरे के कारण खड़े ट्रक से टकराए ट्रेलर के परखच्चे उड़े, केबिन में फं से चालक को कटर से काटकर निकाला

                रीवा। एमपी के रीवा स्थित गढ़ बायपास में देर रात घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के कारण ट्रेलर के परखच्चे के उड़े गए। दुर्घटना में ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दिनेश रावत फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को केबिन को कटर से काटकर निकाला। 

                              बताया गया है कि रीवा में अत्यधिक घना कोहरा होने के कारण देर रात ट्रेलर चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नजर नहीं आया। देखते ही देखते ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफराण्तफरी मच गई।हादसे की सूचना मिलते ही गढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचीए लेकिन चालक केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था। पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कियाए लेकिन केबिन पूरी तरह दब जाने के कारण चालक को बाहर निकालना आसान नहीं था। इसके बाद मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से मदद से कटर मशीन मंगवाई गई। करीब 5 घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुबह करीब 7 बजे कटर की मदद से ट्रक के केबिन को काटकर चालक दिनेश रावत को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान मौके पर पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। चालक को बाहर निकालते ही एंबुलेंस के जरिए तत्काल शासकीय संजय गांधी अस्पताल भेजा गया, जहां चालक दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post