हत्या करके ससुर की लाश के पास बैठकर रोती रही बहू, खर्च के लिए रुपए न देने पर मारा..!

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित लावाघोघरी क्षेत्र में एक बहू ने खर्च के लिए रुपए न देने पर ससुर की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बहू अपने ससुरल की लाश के पास बैठकर रोती-बिलखती रही ताकि किसी को उसपर संदेह न हो। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जब बहू से पूछताछ की तो वह गुमराह करती रही। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने ससुर की हत्या करना स्वीकार लिया। 

                                   पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम लावा घोघरी में रहने वाले कृष्णाराव आर्मे खाना खाकर अपने पुराने कच्चे मकान में सोने के लिए जा रहे थे। इस दौरान बहू सुनीता आई और खर्च के लिए रुपयों की मांग करने लगी। ससुर ने रुपए देने से इंकार किया और आगे की ओर चल दिए। तभी गुस्से में आई सुनीता ने पास में पड़े टूटे पलंग के लकड़ी के पाए से ससुर कृष्णा राव पर दनादन कई बार किए, जिससे उनके सिर, पेट, हाथ, सीने में गंभीर चोटें आई और उन्होने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद सुनीता ने शव को घर के सामने सकरी गली में फेंक दिया, यहां तक कि घर के अंदर खून के निशान पर मिट्टी डाल दी।  सुबह जब आसपास के लोग निकले तो उन्होने कृष्णा राव को मृत हालत में देखा, कृष्णाराव की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए। यहां तक कि आरोपी बहू व बेटा जितेन्द्र भी पहुंच गए। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बहू लाश के पास बैठी फॅूट-फॅूट कर रो रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों से पूछताछ की, इस दौरान जब बहू सुनीता से पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गोलमोल जबाव देने लगी, अलग अलग तरह से दिए गए जबाव से पुलिस को संदेह हो गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी बहू ससुर की रोक-टोक से परेशान थी। उसे लगता था कि उसका पति नशे का आदी है। ससुर की मौत के बाद मकान उसी के नाम हो जाएगा। इसी लालच में उसने इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post