पानी की टंकी में गिरी मासूम बच्ची की मौत, दौड़ते हुए मां से खाना मांगने आई थी, बैलेंस बिगड़ा और सीधे अंदर जा गिरी

 

रीवा। एमपी के रीवा स्थित ग्राम कनौजा में आज उस वक्त परिजनों में चीख पुकार मच गई। जब चार साल की मासूम बच्ची श्रेया दौड़ते ही मां से खाना मांगने आई और अनियंत्रित होकर सीधे पानी की टंकी में गिर गई। परिजनों ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंंचाया। जहां पर बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब मां टंकी खोलकर पानी भर रही थी। 

                             बताया गया है कि श्रेया साकेत उम्र 4 साल की मां घर में पानी भरने के लिए टंकी का ढक्कन खोलकर काम कर रही थीं। तभी श्रेया मां के पीछे-पीछे दौड़ते हुए आई और खाना मांगने लगी। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह खुले मुंह वाली टंकी में गिर गई। टंकी में पानी बेहद ठंडा था। घटना के बाद घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर भागे। डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश कीए लेकिन इलाज के दौरान श्रेया की जान चली गई। सूचना मिलते ही बिछिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post