महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान शहजाद अली के रूप में हुई है। उस पर रेप का केस दर्ज रहा। वारदात के बाद से ही वह पुलिस से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि आरोपी शहजाद अली रीवा के समान थानाक्षेत्र में रहकर गमले बेचने का कारोबार कर रहा है। जिसपर मुम्बई पुलिस की टीम रीवा पहुंच गई और स्थानीय पुलिस की मदद से देर रात शहजाद अली को उसके घर पर दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शहजाज अली बेहद शातिर है, रीवा में किसी को उस पर शक न हो, इसके लिए उसने गमले बेचने का काम शुरू कर दिया था। वह आम लोगों की तरह दिनभर गमले बेचता और अपनी पहचान छुपाए रखता। इसी आड़ में वह लंबे समय तक पुलिस की नजरों से बचता रहाए लेकिन मुखबिर की सूचना ने उसकी फरारी पर ब्रेक लगा दिया। मुंबई पुलिस अब उससे आगे की पूछताछ कर रही है।