एमपी : नक्सलियों का सबसे बड़ा खजाना मिला, आधुनिक हथियार-विस्फोटक समेत लाखों रुपए जमीन में दबे थे

बालाघाट. एंटी नक्सल मूवमेंट की कार्रवाई के बीच पुलिस को नक्सलियों द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा डंप हाथ लगा है।  बालाघाट में जमीन के अंदर नक्सलियों का खजाना दबा था, जिसमें लाखों रुपये नगदी के अलावा आधुनिक हथियार, विस्फोटक भी थे

नक्सलियों ने जंगल में अलग-अलग जगहों पर जमीन में आधुनिक हथियार, विस्फोटक और नगद रुपए छिपाकर रखे गए थे। इनमें सेमीऑटोमैटिक रायफल, ग्रेनेड लांचर, कारतूस, डेटोनेटर जैसे कई हथियार मिले हैं।

बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियार बरामद

बालाघाट में पिछले दिनों आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस को ये नक्सली डंप बरामद करने में कामियाबी मिली है। पुलिस ने सेमीऑटोमैटिक रायफल, ग्रेनेड लांचर, कारतूस, डेटोनेटर जैसे अन्य हथियार बरामद किये हैं।

बॉक्स में छिपे रखे मिले लाखों रुपये

इसके अलावा मेडिकल किट, बारूद, विस्फोटक जैसी सामग्री भी जब्त की है। साथ ही साथ जमीन में गड़ाकर करके रखे गए 11 लाख 57 हजार रुपए नगद भी जब्त किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post