स्कूल मीटिंग का दबाव या कुछ और? पुलिस ने शुरु की खोजबीन
जबलपुर। लिटिल वर्ल्ड स्कूल में हुई पालक–शिक्षक बैठक के बाद एक शिक्षक के लापता होने का मामला सामने आया है। शनिवार दोपहर हुई मीटिंग में एक बच्चे के परिजन ने शिक्षक के व्यवहार को लेकर प्राचार्य से शिकायत की। बताया गया कि शिकायत सुनते ही प्राचार्य ने संबंधित शिक्षक शाहबाज़ को बिना पूरी बात सुने फटकार लगा दी। इससे व्यथित होकर शाहबाज़ मीटिंग के बाद स्कूल परिसर से बाहर निकल गए और देर रात तक घर नहीं लौटे। उनके परिजन देर रात जब उनसे संपर्क नहीं कर पाए तो घबराकर तिलवारा थाने पहुँचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों का कहना है कि शिक्षक अभिभावकों की शिकायत से पहले ही मानसिक रूप से दबाव में थे और शनिवार की फटकार के बाद उनका व्यवहार असामान्य लग रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
लापता शिक्षक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रही पुलिस
तिलवारा थाना प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही शिक्षक शाहबाज़ की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है। टीआई के अनुसार,शिक्षक के घर न पहुँचने की सूचना हमें देर रात मिली। परिजनों से बातचीत में जानकारी सामने आई कि स्कूल मीटिंग के दौरान उन्हें फटकार मिली थी, जिसके बाद वे बाहर निकलकर कहीं चले गए। उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन भी जांची जा रही है। मामले में गुमशुदगी दर्ज है, और प्राप्त बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस टीम विभिन्न संभावित स्थानों पर उनकी खोजबीन कर रही है। फिलहाल शिक्षक का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिवार तथा सहकर्मियों की चिंता बढ़ती जा रही है।
