जबलपुर। नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट (एनएचआईटी) के रीवा, कटनी, जबलपुर, लखनादौन हाईवे प्रोजेक्ट में आयोजित सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला अस्पताल, सिहोरा को मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुविधा हेतु दो स्प्लीड एयर कंडीशनर (एसी ) भेंट किए गए।
एनएचआईटी की इस पहल का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर, स्वच्छ एवं आरामदायक वातावरण उपलब्ध कराना है। इससे मरीजों को उपचार के दौरान राहत मिल सके और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो। इस दौरान आरकेजेएल प्रोजेक्ट से मैनेजर पृथ्वी राठी, एचआर संजय मिश्रा, अस्पताल प्रभारी डॉ सुनील लटियार व अस्पताल का समस्त स्टाफ की सहभागिता रही।
