सीनियर डॉक्टरों की थाने में मौजूदगी बनी चर्चा का विषय,पुलिस ने कहा, बयान दर्ज किए
जबलपुर। शहर में एक दिलचस्प घटना चर्चा का केंद्र बनी हुई है, जहाँ पुलिस थाने में दो वरिष्ठ डॉक्टरों डॉक्टर बीके पांसे व डॉ. एमएस जौहरी की मौजूदगी और कैमरे से बचने की उनकी कोशिशों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि डॉ. जौहरी पुलिस थाने में उपस्थित तो हुए, लेकिन कैमरा देखते ही पीछे हट गए, जबकि कुछ देर बाद डॉ. पांसे चुपचाप थाने पहुँच गए। इस घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं।
वजह को लेकर कयासों का दौर
जानकारी के अनुसार शहर के ओमती थाने में एक मामले को लेकर दोनों डॉक्टरों को बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि जैसे ही मीडिया का कैमरा थाने परिसर में दिखाई दिया, डॉ. जौहरी असहज हो गए और तत्काल बाहर निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वे मीडिया की रिकॉर्डिंग से बचने की कोशिश कर रहे थे।
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे कैमरे से क्यों बच रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस घटना की पृष्ठभूमि और कारणों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों चिकित्सकों को चरक डायग्नोस्टिक सेंटर के बहुचर्चित शेयर घोटाले को लेकर बयान दर्ज करने बुलाया गया था।
डॉ. पांसे पहुंचे चुपके से, बढ़ी उत्सुकता
दूसरी ओर, कुछ देर बाद डॉ. पांसे बिना किसी औपचारिकता के थाने पहुँच गए। बताया जा रहा है कि वे पीछे के रास्ते से अंदर प्रवेश किए, ताकि मीडिया की नजर में न आएँ। यह बात सामने आते ही मामला और दिलचस्प हो गया है। दोनों डॉक्टरों की थाने में मौजूदगी किस मामले से जुड़ी है। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के बीच यह मुद्दा तेजी से वायरल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो या घटना पर किसी बयान से इनकार किया है। लेकिन कैमरे से बचने की कोशिश और चुपके से थाने पहुँचना,दोनों बातों ने इस मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।
शिकायत की जांच शुरू,बयान दर्ज
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने कहा कि चरक डायग्नोस्टिक सेंटर के शेयरों से जुड़ी शिकायत की जांच शुरू की गई है। दोनों चिकित्सकों को बयान दर्ज करने बुलाया गया था।
