जबलपुर में उर्वरक की होम डिलेवरी शुरू, किसान ओमप्रकाश के घर पहुँची पहली खेप,देखें वीडियो

 



जबलपुर
। किसानों को खाद वितरण में होने वाली परेशानी और समय की बर्बादी को ध्यान में रखते हुए जबलपुर जिले में पहली बार उर्वरक की होम डिलेवरी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इस नई पहल का लाभ सबसे पहले मझौली विकासखंड के ग्राम सुहजनी के किसान ओमप्रकाश को मिला, जिनके घर सीधे 14 बोरी यूरिया पहुँचाई गई। ऑनलाइन ई-टोकन पोर्टल के माध्यम से बुकिंग कर उन्होंने जिले के पहले किसान के रूप में इस सुविधा का लाभ उठाया।

कैसी है ये नई व्यवस्था

उप संचालक कृषि डॉ. एसके निगम के अनुसार राज्य शासन द्वारा शुरू की गई यह सुविधा किसानों का समय बचाने और उन्हें सुविधाजनक सेवा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पहले किसानों को खाद लेने के लिए केंद्रों पर लंबी कतारों में लगना पड़ता था, लेकिन अब वे घर बैठे ही आवश्यक उर्वरक प्राप्त कर सकेंगे। फिलहाल यह व्यवस्था डबल लॉक केंद्र से पाँच किलोमीटर के दायरे तक सीमित है। डॉ. निगम ने बताया कि होम डिलेवरी के लिए 25 रुपये प्रति बोरी शुल्क तय किया गया है, जिसमें 15 रुपये परिवहन, 5 रुपये लोडिंग और 5 रुपये अनलोडिंग शामिल हैं। विभाग का कहना है कि यदि योजना सफल होती है, तो इसे आगे और क्षेत्रों में विस्तारित किया जाएगा। कृषि विभाग का मानना है कि यह पहल खेती की तैयारी को समय पर पूरा करने में किसानों के लिए बेहद सहायक सिद्ध होगी, साथ ही वितरण प्रक्रिया भी अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी बनेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post