बिजली कम्पनी के अधीक्षण अभियंता अरोरा ने आउटसोर्सिंग कंपनी से बात कर सुलझाया मामला
जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल अंतर्गत पूर्व एवं पश्चिम संभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को आखिरकार वेतन का भुगतान कर दिया गया। मैनपावर उपलब्ध कराने वाली ठेका कंपनी क्रिस्टल द्वारा तय तिथि 7 तारीख तक वेतन नहीं दिए जाने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश था। वेतन न मिलने से परेशान कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी देते हुए आंदोलन का रास्ता अपनाया। शनिवार सुबह मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में आउटसोर्स कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान वेतन एवं बोनस के भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई।
कम्पनी से वसूला जाए जुर्माना
आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए अधीक्षण अभियंता संजय अरोड़ा ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए ठेका कंपनी से चर्चा की। उनके प्रयासों के बाद शनिवार शाम तक सभी आउटसोर्स कर्मियों के खातों में वेतन की राशि जमा करा दी गई। वेतन मिलने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली और संभावित हड़ताल टल गई।वेतन भुगतान होने पर तकनीकी कर्मचारी संघ ने अधीक्षण अभियंता श्री अरोरा का आभार व्यक्त किया। इस दौरान संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, किशोर, दशरथ शर्मा और विनोद दास उपस्थित रहे। संघ पदाधिकारियों ने मांग की कि भविष्य में तय समय पर वेतन नहीं देने वाली ठेका कंपनी क्रिस्टल पर जुर्माना लगाया जाए और जुर्माने की राशि सभी आउटसोर्स कर्मियों में समान रूप से वितरित की जाए, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न बने।
