जबलपुर. आल इंडिया रिटायर्ड रेलवेमैन फेडरेशन (एआईआरआरएफ) के जबलपुर शाखा के सदस्यों द्वारा पेंशनर्स डे की पूर्व संध्या पर आज मंगलवार 16 दिसम्बर को केंद्रीय रेलवे अस्पताल में फल वितरण का आयोजन किया गया। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरण कर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई।फल वितरण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अशोक कुमार एवं सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती ललिता लाल, फेडरेशन के पदाधिकारी नवीन लिटोरिया, तेजिंदर सिंह, ए एम दास, डी आर महापात्रा, नंदा जी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
उमंग भवन में 17 को पेंशनर्स डे का आयोजन
एआईआरआरएफ के महासचिव कामरेड नवीन लिटोरिया ने बताया कि 17 दिसम्बर को पेंशनर्स डे है. इस असर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर स्थित उमंग सामुदायिक भवन में एक भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे.

