छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित सारणी रोड पर आज दोपहर 12 बजे के लगभग सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं 6 लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिन्हे उपचार जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया गया है कि छिंदवाड़ा से सीमेंट लोड करके ट्रक चालक सारिणी की ओर निकला। जब वह झिरी मोड़ से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान वह ट्रक से संतुलन खो बैठा और ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने करीब 8 लोग दब गए। राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों ने देखा तो पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दो युवकों को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है। इस घटना के बाद ्रकुछ समय के लिए सारणी मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा जिसे बाद में सुचारु कराया गया।