वृंदावन की यात्रा से 5 जनवरी तक करें परहेज, मंदिर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर प्रशासन और हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने नववर्ष 2026 के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक वृंदावन में अत्यधिक भीड़ उमडऩे की संभावना जताई है। सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था को देखते हुए बाहरी दर्शनार्थियों से इस अवधि में यात्रा टालने या भीड़ की स्थिति का आकलन कर ही आने की अपील की गई है।

प्रशासन के अनुसार, मंदिर परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। यह व्यवस्था बढ़ती भीड़ और संभावित अव्यवस्थाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लागू की गई है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे दर्शन के दौरान अपने साथ बैग या कीमती सामान न लाएं। जूते-चप्पल केवल निर्धारित स्थानों पर ही उतारें, जिसके लिए मुख्य मार्गों पर विशेष व्यवस्था की गई है।

प्रशासन ने जेबकतरों और मोबाइल चोरों से सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही, परिजनों की जेब में अपना पता और मोबाइल नंबर लिखी पर्ची रखने को कहा गया है, ताकि भीड़ में बिछडऩे की स्थिति में सहायता मिल सके। भीड़ के दबाव को देखते हुए वृद्धों, बच्चों, दिव्यांगों तथा हृदय या श्वास संबंधी रोगों से ग्रस्त लोगों को इस अवधि में मंदिर न आने की सलाह दी गई है। दर्शनार्थियों से कहा गया है कि वे खाली पेट न आएं और आवश्यक दवाइयां साथ रखें। किसी भी आपात स्थिति या सामान खोने की स्थिति में गेट नंबर दो और पुलिस चौकी पर स्थापित खोया-पाया केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post