मौसम विभाग : एमपी में 48 घंटों में तापमान में भारी गिरावट होगी, शीतलहर का एलर्ट

भोपाल. मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में तापमान में भारी गिरावट की चेतावनी जारी की है. इस दौरान हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी गिरेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत की पहाडिय़ों पर जारी भारी बर्फबारी का असर राज्य के अधिकतर इलाकों में दिखाई दे सकता है। एमपी के 25 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, शनिवार से ठंड में और बढ़ोतरी होगी। ऐसे में कई क्षेत्रों में गलन वाली शीतलहर का प्रभाव देखने को मिलेगा।

उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते प्रदेश के 25 से ज़्यादा शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे द्रज किया जाएगा। जबकि, मौजूदा समय में ही सूबे के शहडोल, उमरिया, राजगढ़ और नौगांव समेत कई जिलों का तापमान 3 डिग्री से 7 डिग्री के बीच पहुंच गया है।

इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट

भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में तापमान गिरकर 6 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में शीतलहर और गंभीर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। साथ ही रात और सुबह के समय लगातार कोहरे, कम विजिबिलिटी और कड़ाके की ठंड की चेतावनी भी दी गई है।

इन जिलों में इतना दर्ज होगा न्यूनतम तापमान

अगले 24 से 48 घंटों में तापमान और गिरने की संभावना है, जिससे सुबह और शाम को ठंड और बढ़ जाएगी। जबलपुर, कटनी, सतना, गुना, धार, मंदसौर, खंडवा और बड़वानी जैसे इलाकों में तापमान 10 डिग्री से काफी नीचे जाने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post