पमरे ने गुड्स ट्रैफिक से 479 करोड़ 59 लाख रुपये का ओरजिनेटिंग रेवन्यू अर्जित किया

 
जबलपुर.
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के माल यातायात में निरंतर वृद्धि हो रही है। महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पश्चिम मध्य रेल ने नवम्बर माह में 479 करोड़ 59 लाख रुपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी माह में 428 करोड़ 03 लाख रूपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है तथा रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य 465 करोड़ 71 लाख रुपये ऑरिजनेटिंग रेवन्यू से लगभग 03 प्रतिशत अधिक है। 

तीनों मण्डलों का माल यातायात राजस्व इस प्रकार है 

- जबलपुर मण्डल ने 337 करोड़ 43 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी माह में 286 करोड़ 37 लाख रूपये की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत अधिक है।

- भोपाल मण्डल ने 75 करोड़ 76 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया है।

- कोटा मण्डल ने 66 करोड़ 40 लाख रूपये माल यातायात से ऑरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया है।

माल यातायात बढ़ाने ये प्रयास किये जा रहे हैं

- मालगाडिय़ों की औसत गति में वृद्धि करके अलग-अलग रेल खण्ड की क्षमता में वृद्धि और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया। साथ ही साथ ऑपरेशनल सुधार भी किए गए। 

- गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल / साइडिंग को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किये जा रहे है। 

- गुड्स टर्मिनल की वर्किंग में सुधार एवं मालगाडिय़ों के डिटेंशन को कम किया गया। इससे मालगाडिय़ों के संचालन में तेजी आई और माल ढुलाई में वृद्धि हुई।

- माल गोदामों में राउण्ड द क्लॉक यानि चौबीस घंटे लोडिंग एवं अनलोडिंग सेवाएँ शुरू की गईं । 

- नए माल गोदामों को विकसित करके उन्नयन कार्य किया जा रहा है। 

- नई रेल लाइन/दोहरीकरण/तिहरीकरण जैसे अधोसरंचना कार्यों में गति प्रदान की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post