लगातार दूसरे दिन भी शेयर मार्केट ने गोता लगाया, सेंसेक्स 436 अंक, निफ्टी भी 121 अंक लुढ़का

 
मुंबई.
भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार 9 दिसम्बर को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने रही। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 9 दिसंबर को सेंसेक्स 436 अंक की गिरावट के साथ 84,666 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 121 अंक की गिरावट रही, ये 25,840 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर में गिरावट और 8 शेयरों में तेजी रही। एशियन पेंट्स का शेयर सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत गिरा है। आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.19 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

गिरावट के ये हैं मुख्य कारण

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की चिंताएं: अमेरिकी सेंट्रल बैंक (फेडरल रिजर्व) के ब्याज दरों पर अनिश्चितता से निवेशकों में डर है, जिससे भारतीय बाजार पर दबाव पड़ रहा है। 

भारत के चावल निर्यात पर यूएस-टैरिफ का खतरा- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत के चावल पर भारी आयात शुल्क लगाने की धमकी से एक्सपोर्ट सेक्टर प्रभावित हुआ, जो बाजार की गिरावट का बड़ा कारण है।

Post a Comment

Previous Post Next Post