विमान में धमाका, हवा में चिंगारियाँ,33 केवी लाइन से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन

 


सिवनी में बड़ा हादसा : ट्रेनिंग विमान हाई-वोल्टेज लाइन से टकराकर खेत में गिरा

जबलपुर। सिवनी के आमगांव क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। सुखतरा हवाई पट्टी से उड़ान भरकर लौट रहा एक ट्रेनिंग विमान अचानक 33 केवी हाई-वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया और खेत में जा गिरा। टक्कर के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ और तारों से चिंगारियाँ निकलने लगीं। हादसे में ट्रेनी पायलट अजीत एंथनी और अशोक छावड़ा घायल हुए हैं, हालांकि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। माना जा रहा है कि विमान लैंडिंग की तैयारी में कम ऊंचाई पर उड़ रहा था, और दृश्यता कम होने के कारण पंख बिजली लाइन से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान अनियंत्रित होकर नीचे गिरा, लेकिन सौभाग्य से बिजली लाइन तुरंत ट्रिप हो गई, जिससे आग फैलने या बड़े विस्फोट जैसी स्थिति नहीं बनी। ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका कुछ पल के लिए कांप उठा। 

खेतों से जान बचाकर भागे लोग

खेतों में काम कर रहे लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे। राहत की बात यह रही कि विमान खाली हिस्से में गिरा, जिससे किसी ग्रामीण को चोट नहीं आई। ग्रामीणों ने ही दोनों पायलटों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। प्राथमिक जांच में कम ऊंचाई और दृश्यता की कमी को कारण माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच जारी है। फिलहाल दोनों घायल पायलटों का उपचार जारी है और घटना ने ट्रेनिंग फ्लाइट की सुरक्षा मानकों पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post