नर्मदा एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, ट्रैक पर वीडियो बनाते समय हादसा, 2 लोग बाल-बाल बचे

देवास. मध्य प्रदेश के देवास में रेलवे ट्रैक पर रील बनाते वक्त दो दोस्त की गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त मौजूद दो अन्य साथी समय रहते ट्रैक से दूर हो गए थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई।

हादसा शहर के बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास आज मंगलवार 23 दिसम्बर की दोपहर को हुआ। मृतकों की पहचान आलोक (17) पुत्र श्रीराम, निवासी विकास नगर और सन्नी (17) पुत्र जगदीश योगी, निवासी शंकर नगर के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- आलोक और सनी रेलवे ट्रैक के पास खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस आ गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post