रेलवे ने बढ़ाया किराया, जनरल से लेकर एसी क्लास तक के लिए अब देने होंगे इतने पैसे, 26 से होगा लागू

नई दिल्ली. रेलवे ने आज 21 दिसम्बर रविवार को नए किराए की लिस्ट जारी की है. ये 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होने वाली है. इसके तहत 215 किलोमीटर से अधिक की यात्राओं के लिए साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और मेल/एक्सप्रेस नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर के किराए में बढ़ोतरी होगी. इस बदलाव से अनुमानित राजस्व लाभ 600 करोड़ रुपये का होने वाला है. वहीं 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा के लिए यात्रियों को 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

इसलिए बढ़ाया किराया

रेलवे के मुताबिक बीते 10 वर्षों में नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या में काफी विस्तार किया गया है. सुरक्षा और बेहतर संचालन को लेकर रेलकर्मियों की संख्या में बढ़ाई है. इनकी सैलरी और भत्ते का खर्च भी बढ़ गया है. रेलवे के तहत, मैनपावर पर खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ तक हो चुका है. इस तरह से पेंशन का खर्च वार्षिक 60 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है. रेलवे का कुल ऑपरेशन खर्च (2024-25) 2.63 लाख करोड़ रुपये तक का है.  

Post a Comment

Previous Post Next Post