रेल न्यूज : स्लीमनाबाद यार्ड के धरवारा रेल फाटक 20 से 26 दिसम्बर तक बंद रहेगा

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के सहायक मंडल अभियंता, कटनी उपमंडल के कार्यक्षेत्र अंतर्गत स्लीमनाबाद यार्ड में स्थित समपार फाटक क्र. 344 (धरवारा फाटक) किमी 1052/29-31 अप रोड एवं 1052/30-32 डाउन रोड पर रेल पथ की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीएम मशीन से डीप स्क्रीनिंग एवं ओवरहॉलिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

इस कार्य के निष्पादन हेतु दिनांक 20 दिसम्बर 2025 (प्रात: 07:00 बजे) से 26 दिसम्बर 2025 (रात्रि 08:00 बजे) तक उक्त समपार फाटक सड़क यातायात हेतु दिन-रात पूर्णत: बंद रहेगा। इस अवधि में सड़क मार्ग से आने-जाने वाले नागरिकों हेतु वैकल्पिक आवागमन व्यवस्था के रूप में इन समपार फाटकों का उपयोग किया जा सकता है — समपार फाटक क्र. 343 इमलिया फाटक (किमी 1050/27-29 अप एवं 1050/28-30 डाउन) समपार फाटक क्र. 345 मटवारा फाटक (किमी 1054/23-25 अप एवं 1054/24-26 डाउन).


Post a Comment

Previous Post Next Post