महाकोशल कॉलेज में गूंजी गणित की मेधा: रामानुजन की स्मृति में प्रतियोगिताएं


जबलपुर।
 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय गणित दिवस सप्ताह' (16 से 22 दिसंबर) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गणित विभाग, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में ‘गणित प्रश्नमंच एवं निबंध लेखन’ प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने की। इस अवसर पर संभागीय नोडल अधिकारी प्रो. अरुण शुक्ल ने विद्यार्थियों को रामानुजन के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। गणित विभागाध्यक्ष डॉ. कुसुम लता रजक, डॉ. ममता गुप्ता और डॉ. सुनीता सिंह ने भारतीय ज्ञान परंपरा में गणित के महत्व पर प्रकाश डाला।

ये रहे प्रतियोगिता के विजेता

​प्रतियोगिता के परिणामों में नीलेश वर्मन (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने प्रथम, अर्पित गोंड (बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय और साक्षी शर्मा (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। निर्णायक मंडल में प्रो. मृत्युंजय सिंह, डॉ. अवधेश बागरी एवं डॉ. अभय सिंह उईके शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

Post a Comment

Previous Post Next Post