जबलपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत जारी की गई अंतिम तिथि 4 दिसंबर को निर्वाचन आयोग ने बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी है। मध्यप्रदेश में बीएलओ के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में फार्म भरने की तिथि बढ़ जाने से मतदाओं को सुविधा होगी। कलेक्टर ने यह भी बताया है कि इस बार जबलपुर के मतदान केन्द्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, जिससे एक ही बूथ पर होने वाली भीड़ और मतदाताओं को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार को यह घोषणा की है कि अभी तक एसआईआर का काम करीब 80 प्रतिशत हो चुका है। इसमें वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम के मिलान को लेकर कई पेंच सामने आ रहे थे, जिसके निकाल के लिए अभी एक हफ्ते का समय और बढ़ा दिया गया है, जिससे लोग अपने बीएलओ सहित कॉल सेंटर पर जानकारी लेकर फार्म भर सकेंगे।
