पमरे मेें प्रशासनिक फेरबदल, जीएम सचिव बने जेपी सिंह, राहुल जयपुरियार जबलपुर रेल मंडल में Sr. DEN (CO)

 
जबलपुर.
पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने आज सोमवार 3 नवम्बर को प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में पमरे महाप्रबंधक के सचिव बदल दिये गये हैं. अभी तक राहुल जयपुरियार इस पद रहे उन्हें जबलपुर रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) बनाया गया है, जबकि इस पद पर पदस्थ रहे जेपी सिंह को महाप्रबंधक का सचिव नियुक्त किया गया है.

उल्लेखनीय है कि इस फेरबदल की सुगबुगाहट काफी समय से रेलवे के गलियारों में चल रही थी, जो अब जाकर मूर्त रूप ले सकी है. सीनियर डीईएन (को) के पद पर इस राहुल जयपुरियार की नियुक्ति के बाद इस बाद की संभावना बढ़ गई है कि जबलपुर स्टेशन के लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये से जो रीडेवलपमेंट होना है, उसमें तेजी आ सकेगी. जो पिछले काफी समय से पेंडिंग चली आ रही थी.

पीसीसीएम का दिल्ली तबादला

वहीं पमरे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी का तबादला रेलवे बोर्ड ने दिल्ली कर दिया है. वे प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार के आपुर्ति मंत्रालय में पदस्थ किये गये हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post