पुलिस के अनुसार ग्राम देवरी खुर्द वीरान टोला में रहने वाले किसान इंद्रजीत उम्र 55 वर्ष का पत्नी कस्तूरीबाई उम्र 50 वर्ष से पारिवारिक बातों को लेकर आए दिन विवाद होता रहा। बीती रात 9 बजे के लगभग फिर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। उस वक्त तो परिजनों ने दोनों को शांत करा दिया। सुबह चार बजे के लगभग जब कस्तूरीबाई गहरी नींद में सो रही थी, इस दौरान इंद्रजीत ने हंसिया से कस्तूरीबाई पर हमला कर दिया। हमले में गर्दन व पीठ पर गंभीर चोटें आने के कारण कस्तूरीबाई की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर परिजन पहुंचे तो देखा कि कस्तूरीबाई खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी है। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए। मौके पर पहुंंची पुलिस ने पूछताछ के बाद फरार आरोपी इंद्रजीत को तलाश करते हुए बंदी बना लिया है।
नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर स्थित ग्राम देवरी खुर्द वीरान टोला में पारिवारिक विवाद के चलते किसान इंद्रजीत ने हंसिया मारकर पत्नी कस्तूरी बाई की हत्या कर दी। चीख सुनकर परिजन कमर में पहुंचे तो देखा कि कस्तूरीबाई खून से लथपथ मृत पड़ी है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति इंद्रजीत को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
Tags
Narsinghpur