गंदे नाले के पानी से सब्ज़ी सिंचाई पर पांचवें दिन भी कार्रवाई, पंप जब्त,अब किसानों पर दण्डात्मक कार्रवाई

  


कलेक्टर और निगमायुक्त के सख्त निर्देश,जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ पर ‘जीरो टॉलरेंस’

जबलपुर। गंदे नाले के दूषित पानी से सब्जियों की सिंचाई करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई पांचवें दिन भी जारी रही। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर गठित टीम ने वार्ड क्रमांक 72 के कचनारी गांव में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की। निगमायुक्त अहिरवार ने बताया कि अब केवल पंप जब्त करने तक ही कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले किसानों पर दण्डात्मक प्रकरण भी दर्ज किए जाएंगे। अपर आयुक्त व्हीएन बाजपेयी, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी और पोलाराव ने बताया कि खेतों के पास लगाए गए पंप, पाइप और अन्य उपकरण जप्त किए गए। यह संयुक्त कार्रवाई नगर निगम के स्वास्थ्य तथा अतिक्रमण अमले द्वारा की गई। कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक अनंत दुबे और अतिक्रमण दल प्रभारी अभिषेक समुद्रे भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि दूषित नाले के पानी से उगाई गई सब्ज़ियों में हानिकारक तत्व मिलते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए सीधे खतरा हैं। इसी कारण प्रशासन ने ऐसे मामलों पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए सख्त अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post