पुलिस के अनुसार नारायणपुर निवासी संतू पिता बेटू, मुकेश, आकाश व बच्ची दिव्या कोल एक ही मोटर साइकल में बैठकर अपने गांव के लिए रवाना हुए। जब वे टेकनपुर गांव से आगे बढ़ रहे थे, इस दोरान सामने से आई तेज रफ्तार स्कोर्पियो कार क्रमांक एमपी 16 सीबी 6093 ने बाइक को टक्कर मार दी। स्कार्पियों की टक्कर लगते ही चारों लोग बाइक सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे रौंदते हुए स्कार्पियों चालक निकल गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान युवक ने भी दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने स्टेट हाइवे पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता।