जबलपुर। रानीताल चौराहे से गढ़ा तक नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। अभियान के दौरान फुटपाथ और सड़क पर कब्जा जमाए ठेले, शेड, अवैध निर्माण और व्यापारिक सामान हटाया गया। कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने रास्ता जाम करने वाले ठेलों को भी हटाया और यातायात सुचारू किया। निगम अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ रही भीड़, ट्रैफिक समस्या और शिकायतों को देखते हुए आवश्यक थी। अभियान आगे भी जारी रहेगा।


