पुलिस ने पुराने मामलों पर कसी लगाम,लंबित शिकायतों पर कार्रवाई,थानों में बढ़ी हलचल
जबलपुर। वर्ष 2025 समाप्त होने को है और नवंबर के अंतिम दिनों में पुलिस पर लंबित प्रकरण निपटाने का दबाव बढ़ गया है। इसी कारण शहर के थानों में इन दिनों पुरानी शिकायतों की समीक्षा, दर्ज मामलों की जांच और खात्मा या कायमी की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दिसंबर के भीतर सभी थानों में लंबित अपराधों की सूची को दुरुस्त किया जाए और हर मामले पर स्पष्ट निर्णय दर्ज हो। पिछले साल भर में थानों में सैकड़ों शिकायतें लंबित रह गई थीं, जिनके निपटान में देरी पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर रही थी। इसी स्थिति को सुधारने के लिए अब पुलिस ने अभियान मोड में काम शुरू किया है। जिन मामलों में वर्षभर कोई प्रगति नहीं हुई, उन्हें पुनः खोलकर देखा जा रहा है कि शिकायतें कायम की जाएं या खारिज। कई शिकायतों में पीड़ितों को फोन कर घटना की वर्तमान स्थिति जानी जा रही है, ताकि सही निर्णय लिया जा सके।
इन मामलों पर ज्यादा जोर
दूसरी ओर, जांच अधिकारियों को निर्देश है कि गंभीर अपराधों की फाइलें प्राथमिकता से निपटाई जाएं। कई थानों में वर्षों से धूल खा रही फाइलों को अब खोला जा रहा है और संबंधित फरियादियों को संपर्क कर उनकी तरफ से बयानों की पुष्टि की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस अभियान से न केवल लंबित आंकड़े कम होंगे, बल्कि थानों में कार्यप्रणाली भी पारदर्शी होगी। महकमे का उद्देश्य है कि नए वर्ष में थाने पुरानी फाइलों के बोझ से मुक्त हों और नई शिकायतों पर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
