एक दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, 14 जनवरी तक चलेंगी,300 कोर्सों के विद्यार्थी देंगे एग्जाम
जबलपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की वार्षिक परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी 2025 तक चलेंगी। इस बार विश्वविद्यालय ने परीक्षा प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल और सभी डिजिटल उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं एमए ज्योतिष कार्यक्रम के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पंचांग और कैलकुलेटर लाना अनिवार्य किया गया है, जिससे उत्तरों की गणना और समय निर्धारण आसानी से हो सके। विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका में ही सभी उत्तर लिखने होंगे और किसी भी प्रकार का अतिरिक्त उपकरण उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। दिसंबर 2025 की परीक्षाओं के असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, प्रैक्टिकल अंकों और ग्रेड कार्ड को भी ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
-केन्द्रों ने की व्यापक तैयारी
इग्नू की परीक्षाएं यूजी, पीजी, प्रमाणपत्र, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए होंगी। प्रदेश में इग्नू के क्षेत्रीय केंद्रों द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। इस बार परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 16 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है, जहां 6 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इग्नू के 300 कार्यक्रमों के अंतर्गत लगभग 1800 से ज्यादा कोर्सों की परीक्षाएं निर्धारित हैं। इग्नू प्रशासन का कहना है कि सभी केंद्रों पर सुरक्षित और सुचारू परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
