जबलपुर। भानतलैया के रविदास आश्रम के सामने अप्पा जुआघर में गोहलपुर और बेलबाग की पुलिस टीम ने छापा मारा। छापे में तीन जुआरी पकड़े गए हैं। अन्य लोग भागने में कामयाब रहे।
सीएसपी रांझी सतीष कुमार साहू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविदास आश्रम के सामने अप्पा सोनकर के घर में जुआ खिलाया जा रहा था। गोहलपुर और बेलबाग टीआई ने छापा मारा। छापे में रितेश नायक बड़ा फुहारा, सोहेल अख्तर मक्का नगर, अनूप सोनकर घमापुर को जुआ खेलते पकड़ा और 15 हजार रूपए जब्त किए। पुलिस ने पूछताछ में बताया था कि भूरा सोनकर के मकान में जुआ मन्ना खेला जा रहा था। जुए की नाल अप्पा सोनकर द्वारा ली जाती थी। मकान मालिक भूरा उर्फ राजा सोनकर और नाल लेने वाले अभिषेक उर्फ अप्पा सोनकर को तलाश कर पकडा गया। भागने वाले जुआडियों के संबंध में पूछताछ करने पर उनका नाम अभिषेक जैन निवासी गढा फाटक एवं कोदू निवासी दमोह नाका का बताया गया है।
