स्कूटर रूकवाई, मारपीट-तोड़फोड़ की और रूपए लूटे


माढ़ोताल और ओमती में लूट की वारदात में आरोपी फरार

जबलपुर। माढ़ोताल और ओमती में मंगलवार की रात लूट की वारदातें हुई हैं। दोनों वारदातों में आरोपी नकाब में थे। माढ़ोताल में लूट करते समय मारपीट और तोड़फोड़ की गई तो वहीं ओमती में झपट्टा मारकर मोबाइल छीना गया है। पुलिस दोनों वारदातों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है।

माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि बुधवार को मदरटेरेसा नगर निवासी रोहित जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गंजीपुरा में कपड़े की दुकान चलाता है। मंगलवार रात में दुकान बंद करके अपने घर मदर टेरेसा अपनी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसवाई 9187 से चंुगी तरफ से आ रहा था। रात लगभग 10-20 बजे जैसे ही मदर टेरेसा महाकाली मंदिर के पास पहुंचा, तभी पीछे से बिना नम्बर की मोटरसाइकिल में तीन लड़के चेहरा ढके हुये आये। उसकी गाड़ी के आगे मोटर सायकल लगाकर रोके। तीनों गाड़ी से उतरकर हाथ-मुक्कों एवं गैस पाईप से मारपीट करने लगे। उसकी जेब में रखे तीन हजार रूपये छीन लिये। उसने विरोध किया तो तीनों उसकी एक्सिस में लात मारकर गाडी में नुकसान किया। मौके पर उसका मोबाइल छीनने लगे तो मोबाइल गिर गया था। वारदात को अंजाम देकर तीनों अज्ञात लड़के मोटर सायकल से चंुगी तरफ भाग गये। 

इसी तरह ओमती थाने में लार्डगंज निवासी रोहित विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार रात लगभग 10-30 बजे खाना खाने के लिये पैदल मोबाइल पर बात करते हुए सिविक सेंटर चौपाटी जा रहा था। जैसे ही दवा मार्केट के सामने मेन रोड़ में पहुंुचा। चौरसिया पान तिराहा तरफ से मैरून कलर की स्कूटी में सवार 2 लडके तेजी से उसके बाजू से निकले। स्कूटी से पीछे बैठे लड़के उसके वायें हाथ से उसका मोबाइल पर झपट्टा मारकर छीन लिया और चौपाटी सिविक सेंटर तरफ भाग गये। 


Post a Comment

Previous Post Next Post