बड़ौदा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एमपी के तीन श्रमिकों की मौत, तेज गति से आए ट्रक ने कुचला, जाली लगाते वक्त घटना
byKhabarAbhiTak-
0
झाबुआ। गुजरात के बड़ौदा में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर काम कर रहे श्रमिकों को तेज गति से आए ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में बड़ौदा के अस्पताल में भरती कराया गया है। करीब 15 श्रमिक झाबुआ से एक्सप्रेस वे पर काम करने के लिए गए थे। पुलिस के अनरुसार ग्राम रत्नाली पेटलावद जिला झाबुआ से करीब 15 मजदूर बड़ौदा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर जाली लगाने का काम करने गए थे। शाम 5 बजे सभी श्रमिक अपने-अपने काम में जुटे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू होकर मजदूरों टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे को देख श्रमिकों में चीख पुकार,भगदड़ मच गई। देखा तो तीन श्रमिक मोवान पिता भिंडु मुनिया, जानू पिता कोदर भूरिया व बलसिंह पिता मकना गेहलोद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिवा पिता बालू भूरिया गंभीर घायल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल शिवा को उपचार के लिए बड़ौदा के अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। हादसे की खबर मिलते मिलते ही रत्नाली गांव झाबुआ में मातम छा गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। वहीं अन्य श्रमिकों के परिजन भी चितिंत हो गए। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि तीनों युवक दो दिन पहले ही काम करने के लिए गए थे जो हादसे का शिकार हो गए।