जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर हाईकोर्ट चौराहे पर मानव श्र्खला बनाई। इससे यातायात ठप रहा। वकीलों के दल ने सरकार पर उदासीन रवैए का आरोप लगाते हुए बताया कि जर्जर हो चुके ऑडीटोरियम, वकीलों के बैठने की व्यवस्था आदि पर राशि स्वीकृत होने के बाद भी काम नहीं हो रहा है। इससे वकीलों में रोष है।
बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि वकीलों की समस्याओं पर सरकार गंभीर नहीं है, जबकि सरकार की ओर से निर्माण राशि स्वीकृत हो चुकी है। उसके बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका खामियाजा रोजाना वकीलों को उठाना पड़ रहा है। श्री मिश्रा ने सरकार को चेतावनी दी है कि इसके बाद भी यदि प्रशासन नहीं जागता है तो आमरण अनशन सहित सख्त कदम उठाया जाएगा।
