पुलिस के अनुसार बुढवार निवासी गोकुल पिता भैजालाल पटेल उम्र 40 वर्ष, हरिदास पिता हल्कू पटेल उम्र 70 वर्ष व ब्रजलाल पटेल 42 वर्ष पिकअप वाहन से अपने घर जाने के लिए निकले। रात तीन बजे के लगभग पिकअप वाहन रैपुरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गोकुल व हरिदास गिरकर पिकअप के नीचे दब गए। वहीं ब्रजलाल उछलकर दूर जा गिरा। राह से गुजर रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंंचाया। जहां पर डाक्टरों ने भैजालाल व हरिदास को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं ब्रजलाल की हालत को देखते हुए भरती कर लिया।
Tags
damoh