पुलिस के अनुसार धूमा जिला सिवनी निवासी दुर्गेश बंजारा का ट्रक लम्बे समय से बंशीलाल नामक युवक चला रहा है। वंशीलाल बीती दोपहर ट्रक लेकर जबेरा जिला दमोह पहुंचा। जहां वेयरहाउस से उसने गेहूं ट्रक में लोड करवाया और फिर देर रात हैदराबाद के लिए निकला। जो बेलखाड़ू में आकर रुक गया। ट्रक में जीपीएस लगा था जिसके चलते मालिक दुर्गेश ने देखा कि रात से सुबह तक ट्रक एक ही स्थान पर खड़ा है। ट्रक चालक दुर्गेश को फोन किया लेकिन उसका नम्बर बंद मिला। संदेह होने पर दुर्गेश ने जबलपुर में अपने एजेंट को खबर देते हुए बेलखाड़ू पहुंचाया। वहां पर एजेंट ने देखा कि मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र है पुलिस जांच में जुटी है। देखा कि ट्रक के केबिन के पास चालक बंशीलाल फांसी के फंदे पर झूल रहा है। एजेंट ने ट्रक मालिक दुर्गेश बंजारा को घटनाक्रम की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।