दमोह से हैदराबाद जाने निकले ट्रक चालक ने जबलपुर रोड पर लगाई फांसी

 

जबलपुर। एमपी के दमोह से हैदराबाद जाने निकले चालक ने जबलपुर के बेलखाड़ू रोड कटंगी में सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर फांसी लगा ली। आज दोपहर 12 बजे के लगभग राह चलते लोगों ने चालक को फांसी के फंदे पर लटके देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के  लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। 

                               पुलिस के अनुसार धूमा जिला सिवनी निवासी दुर्गेश बंजारा का ट्रक लम्बे समय से बंशीलाल नामक युवक चला रहा है। वंशीलाल बीती दोपहर ट्रक लेकर  जबेरा जिला दमोह पहुंचा। जहां वेयरहाउस से उसने गेहूं ट्रक में लोड करवाया और फिर देर रात हैदराबाद के लिए निकला। जो बेलखाड़ू में आकर रुक गया। ट्रक में जीपीएस लगा था जिसके चलते मालिक दुर्गेश ने देखा कि रात से सुबह तक ट्रक एक ही स्थान पर खड़ा है। ट्रक चालक दुर्गेश को फोन किया लेकिन उसका नम्बर बंद मिला। संदेह होने पर दुर्गेश ने जबलपुर में अपने एजेंट को  खबर देते हुए बेलखाड़ू पहुंचाया। वहां पर एजेंट ने देखा कि मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र है पुलिस जांच में जुटी है। देखा कि ट्रक के केबिन के पास चालक बंशीलाल फांसी के फंदे पर झूल रहा है। एजेंट ने ट्रक मालिक दुर्गेश बंजारा को घटनाक्रम की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post