बताया गया हैकि बांसकुआंरी गांव में रहने वाली महिला सुमन पति राजेश ठाकुर आज दोपहर के वक्त बायपास रोड से पैदल अपने घर जा रही थी। इस दौरान रॉग साइड से आए ट्रक के चालक ने महिला सुमन को टक्क र मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही महिला उछलकर सामने की ओर गिरी, जिसे कुचलते हुए ट्रक निकल गया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होने हाइवे पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। धरना-प्रदर्शन की खबर मिलते ही पुलिस व राजमार्ग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक को पीछा करते हुए पकड़ लिया गया है। इसके बाद गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया। धरना प्रदर्शन के कारण हाइवे पर दोनों वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Tags
Narsinghpur