नई दिल्ली. भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में इतिहास रच दिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने नेपाल को फाइनल मुकाबले में 7 विकेट से पराजित कर पहला वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपराजेय रही और एक भी मैच न हारते हुए अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन का लोहा मनवाया।
फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को महज 12.1 ओवर में, यानी 47 गेंद शेष रहते, हासिल कर लिया। भारत की तरफ से खुलाशरी ने 27 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोकते हुए टीम की जीत में निर्णायक योगदान दिया।
इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट के उभरते वर्चस्व को और मजबूत कर दिया है। ठीक 20 दिन पहले मुंबई में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए नए युग की शुरुआत की थी, और अब महज़ तीन हफ्तों के भीतर भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने भी विश्व स्तर पर स्वर्णिम इतिहास रच दिया। यह जीत ब्लाइंड क्रिकेट के क्षेत्र में भारतीय महिलाओं की नई ताकत, नए आत्मविश्वास और नई दिशा का प्रतीक बनकर उभरी है।
