जबलपुर। पुरवा के पास शुक्रवार की रात काले रंग की किया कंपनी की कार ने एक्सीडेन्ट किया और स्कूटर सवार को छोड़कर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और कार की छानबीन की जा रही है।
पुरवा झंडा चौक के कांजी हाउस के पास शुक्रवार रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है। संजीवनीनगर पुलिस ने बताया कि धनवंतरीनगर निवासी दिनेश सिंह सेंगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मूलतः वार्ड 12 शहपुरा का रहने वाला है। किसानी का कार्य शहपुरा में करता है। वह धनवतरीनगर से अपने दोस्त के घर मदनमहल बैठने स्कूटी से अकेले जा रहा था। रात लगभग 8.35 बजे पुरवा झण्डा चौक कांजी हाउस के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही काले रंग की किया कंपनी की कार का चालक तेज रफतार लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह स्कूटी सहित रोड पर गिर गया। उसके दाहिने हाथ कलाई, कंधे में, चेहरे, एवं दाहिने पैर में चोट आई। कार चालक वाहन सहित भाग गया। वह कार का नम्बर नहीं देख पाया था।