'अर्क होटल' के सामने सहेलियां दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत


जबलपुर।
गोरा बाजार स्थित अर्क होटल के पास शनिवार को एक मामूली सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। यह महिला अपनी सहेली के साथ स्कूटी से होटल खाना खाने जा रही थी। पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

गोराबाजार पुलिस के मुताबिक रविवार को तिलहरी निवासी संगीता कोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को वह सहेली सुनीता राजपूत के साथ अर्क होटल खाना खाने उसकी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएक्स 3880 से जा रहे थे। जैसे ही अर्क होटल के पास पहॅुचे। तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनके 5095 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी एक्टिवा में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे वह एवं सुनीता राजपूत एक्टिवा सहित गिर गये। गिरने से सुनीता राजपूत के सिर में चोट आयी। अर्क होटल के सामने गेट के बाहर हमारा इंतजार कर रही हमारी सहेली सीता परसरामन, साई लक्ष्मी, सुनीता की बहू करूणा राजपूत ने उसे एवं सुनीता को उठाया। सुनीता को उपचार हेतु आटो से बहू करूणा राजपूत के साथ जबलपुर अस्पताल लेकर गये। अस्पताल में डाक्टर ने चैक कर सुनीता राजपूत को मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post