महाकोशल कॉलेज में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर विशेष सत्र
जबलपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय, जबलपुर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत “पर्सनैलिटी डेवलपमेंट” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आदित्य लूणावत, पूर्व निदेशक, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग उपस्थित रहे। डॉ. लूणावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एक निरंतर प्रक्रिया है, जो सकारात्मक प्रयास और आत्मचिंतन से विकसित होती है। उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व विचारों, व्यवहार, संचार शैली, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता से मिलकर बनता है। विद्यार्थी आत्मचेतना, संवाद कौशल, समय प्रबंधन, निर्णय क्षमता, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं।
-क्या है असली आत्मविश्वास
कार्यक्रम में प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय समन्वयक, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग ने कहा कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का उद्देश्य युवाओं के समग्र विकास को प्रोत्साहित करना है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी ने कहा कि व्यक्तित्व विकास केवल पहनावे और बोलने तक सीमित नहीं, बल्कि विचार, आत्मविश्वास और व्यवहार कौशल का सम्मिलित स्वरूप है। इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ. तरुणेन्द्र साकेत तथा लगभग 53 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

