हिनौतिया गांव में बसे बांग्लादेशी रोहिंग्या, विहिप थाने पहुंचा, देखें वीडियो



जबलपुर।
बरेला से लगे हिनौतिया भोई गांव मे अवैध रूप से अज्ञात लोग रह रहे हैं। इनकी वजह से क्षेत्र का वातावरण खराब हो रहा है। क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है। इस आशय का एक ज्ञापन लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को बरेला टीआई से मुलाकात की है। पुलिस से क्षेत्र में शांति की मांग करते हुए अवैध रूप से बस रहे बांग्लादेशी रोहिंग्यों को हटाने की मांग की है।


विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल के जिला मंत्री दिलीप पाठक ने बताया कि हिनौतिया गांव की सीमा पर टपरियां बनाकर अज्ञात लोग बसते जा रहे हैं। इनमें से कई लोगों के पास दो पहिया वाहन भी हैं। ये सुबह से निकल जाते हैं और देर रात तक लौटते हैं। इनक गतिविधियां संदिग्ध है। क्षेत्र में चोरियां, मारपीट जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस को इस ओर ध्यान देना चाहिए। ज्ञापन में रवि केवट, जयंत मेहरा, रामगोपाल, शिवम, रंजीत, नीरज, पवन, गोपाल, शुभम, पियांश, सचिन, अंशुल मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post