पाकिस्तान आतंकियों ने सेना के ठिकाने पर किया हमला, 5 सैनिकों की मौत

 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आतंकवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पाकिस्तान पूरी तरह से आतंकवाद के दलदल में धंस चुका है। आए दिन ही पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। इसी क्रम में आज सोमवार, 24 नवंबर को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर  में आतंकियों ने सेना की फ्रंटियर कॉर्प्स यूनिट के ठिकाने पर हमला कर दिया।

आतंकियों ने पेशावर में फ्रंटियर कॉर्प्स यूनिट के ठिकाने पर दो आत्मघाती धमाके किए। पहला धमाका मुख्य द्वार पर हुआ और दूसरा मोटरसाइकिल स्टैंड पर।

5 लोगों की मौत

इस आत्मघाती आतंकी हमले में अब तक फ्रंटियर कॉर्प्स के 5 सैनिकों की मौत हो चुकी है। हालांकि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 6 लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है और घायलों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post