जबलपुर। रूद्राक्ष पार्क कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली विभाग के अमले के साथ क्षेत्रीय युवक ने दबंगई दिखाते हुए धमकी दी कि यहां कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा। भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। ऐसी एक एफआईआर बुधवार को संजीवनीनगर थाने में की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
संजीवनीनगर थाना पुलिस ने बताया कि एमपीईबी कार्यालय पुरवा जोन के सहायक अभियंता दिनेश पाल ने लिखित आवेदन पत्र रूद्राक्ष पार्क निवासी रंजीत सिंह ठाकुर के विरुध्द शासकीय कार्य मे बाधा डालने एवं जान से मारने की धमकी देने की दिया। पुलिस ने बताया कि बिजली विभाग की टीम लाइन मैन रजनीश कुमार जैन एवं शिवदत्त तिवारी के साथ स्मार्ट मीटर लगवाने के लिये रुद्राक्ष पार्क कालोनी गये थे। मीटर बदलने के लिये सभी रहवासियांे को सूचना दी थी। तभी रुद्राक्ष पार्क कालोनी में रहने वाला रंजीत ठाकुर आया और काफी अक्रोशित होकर कहने लगा कि हमारी कालोनी में मीटर नहीं लगेगा। मौके पर अमले ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया। शासन की स्कीम से अवगत कराया। जिस पर रंजीत ठाकुर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये गाली देने लगा और कहने लगा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। रंजीत ने शासकीय कार्य मे बाधा डालते हुये स्मार्ट मीटर नही लगाने दिया। रंजीत कहने लगा कि यहां से तुरंत निकलो और दोबारा यहा मत दिखना।