जबलपुर। गोसलपुर खजरी फाटक पर गुरूवार रात एक अज्ञात युवक ट्रे्न के इंजन से टकरा गया। मौके पर अज्ञात की मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा और उसकी शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि गोसलपुर रेलवे स्टेशन के प्वाइंटमेन अनिल कुमार ने शुक्रवार सुबह सूचना दी कि गुरूवार रात सिहोरा-गोसलपुर के बीच में खजरी फाटक है। फाटक के पास अप लाइन पर देर रात ट्रे्न गुजर रही थी, उसी समय एक अज्ञात युवक ट्रे्न के सामने आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि क्षत-विक्षत शव में ऐसा कोई भी सुराग नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने अज्ञात युवक की सूचना सभी थानों को भेज दी है। पुलिस ने मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई है।
