जीसीएफ में तेल भरे टैंक में भड़की आग, बड़ा हादसा टला

 


हीट-ट्रीटमेंट सेक्शन में हादसा,समय रहते कंट्रोल न होता तो बड़ी घटना हो सकती थी

जबलपुर। शहर की पुरानी फैक्ट्री जीसीएफ के हीट-ट्रीटमेंट सेक्शन में आज शाम को तेल भरे टैंक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के कर्मचारी व आसपास के निवासियों ने बताया कि आग की लपटें देखते ही देखते फैलने लगीं, जिस पर तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। फैक्ट्री में भारी उत्पादन का काम चल रहा था, इसलिए समय रहते स्थिति नियंत्रित न हो पाती तो बड़ी तबाही हो सकती थी। घटना के समय फैक्ट्री में कार्यरत कई मजदूर व तकनीशियन सेक्शन से बाहर भागे। इमारत में धुआँ व गर्मी के कारण कई स्थानों पर जोखिम बढ़ गया था। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आग का कारण तेल भरे टैंक में किसी उपकरण की चिंगारी या निकासी पाइपलाइन का रिसाव हो सकता है। फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत अलर्ट जारी कर सभी कर्मचारियों को सुरक्षित क्षेत्र में ले जाने का आदेश दिया। वहीं, फायर ब्रिगेड ने जलती हुई हिस्सों को काबू करने के लिए विशेष टीम भेजी और कुछ समय बाद स्थिति नियंत्रण में आई।प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षात्मक निरीक्षण शुरू कर दिया है। फैक्ट्री में अभी तक कोई जान-माल के नुकसान की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन उत्पादन ठप होने से आर्थिक प्रभाव जल्द दिखने लगेगा। विशेषज्ञों ने इस घटना को संकेत माना है कि पुरानी औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों के अनुरूप निगरानी पर्याप्त नहीं है। फैक्ट्री प्रबंधन ने आग की घटना की जांच व सुधारात्मक कार्रवाई की बात कही है

 जांच के लिए टीम गठित

  • हीट-ट्रीटमेंट सेक्शन में तेल भरे टैंक के पास कार्य
  • निकासी पाइपलाइन या इलेक्ट्रिक उपकरण बंद  रखे गए थे, सुरक्षा मानकों की कमी
  • आग लगने से पहले कर्मचारी ने चिंगारी व ताजी गंध महसूस की थी
  • फैक्ट्री प्रबंधन ने हादसे की जांच टीम गठित कर ली है
  • सुरक्षा उपकरण व इमरजेंसी प्लान को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू
  • प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि पुराने इंडस्ट्रियल यूनिट्स में सुरक्षा ऑडिट तुरंत कराया जाए


Post a Comment

Previous Post Next Post