रीवा जबलपुर इंटरसिटी में फायर अलार्म बजने से हड़कम्प, झुकेही स्टेशन पर कोच छोड़ भागे यात्री

मैहर. रीवा से चलकर जबलपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज बुधवार 12 नवम्बर को झुकेही स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन मे लगा फायर सेफ्टी अलार्म अचानक बजने लगा. ट्रेन के सी-1 कोच में धुआं निकलने की अफवाह से यात्रियों में दहशत फैल गई. ट्रेन स्टाफ ने घोषणा कर यात्रियों को बोगी खाली करने के निर्देश दिए. जिससे यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी. लोग घबराकर सामान लेकर बाहर निकल रहे थे. इस दौरान कई यात्री बोगी के नीचे गिर पड़े.

यह घटना उस समय घटी, जब ट्रेन सुबह करीब 8:30 बजे झुकेही स्टेशन पहुंचकर खड़ी हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही कोच में धुआं दिखाई दिया यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. कई यात्री प्लेटफॉर्म पर उतरकर दूर भागे जबकि कुछ ने अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी और अपना सामान उठा कर ट्रेन से नीचे उतरे.

स्मोकिंग अलार्म का मामला

ट्रेन में हुई इस अफरातफरी की सूचना मिलते ही जीआरपी और रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा. अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कोच की तकनीकी जांच कराई. परीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि किसी यात्री ने कोच के अंदर सिगरेट पी, जिससे धुआं उठने पर सुरक्षा अलार्म अपने आप सक्रिय हो गया. धुआं और अलार्म की आवाज से यात्री घबरा गए और बोगी खाली कर दी. करीब 20 मिनट तक ट्रेन झुकेही स्टेशन पर खड़ी रही, 

धुएं से एक्टिव हुआ अलार्म सिस्टम- जीआरपी

जीआरपी चौकी प्रभारी शिवकुमार गौतम ने बताया, ट्रेन के कोच में किसी यात्री द्वारा स्मोकिंग किए जाने से अलार्म बज उठा था. अलार्म के बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई थी, लेकिन जांच के बाद स्थिति सामान्य हो गई. यात्रियों को समझाइश देकर ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post