जबलपुर। मध्य प्रदेश में जारी एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्यक्रम की निगरानी और समन्वय के लिए कांग्रेस ने 8 सदस्यीय विशेष समिति का गठन किया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को इस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस सूची में जबलपुर कांग्रेस से कोई नाम ‘ाामिल नहीं किया गया है,जिससे सवालों का दौर ‘ाुरु हो गया है। कांग्रेस के मुताबिक, ये टीम एसआईआर कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग करेगी और साथ ही इसमें समन्वय का काम भी सुनिश्चित करेगी। सभी सदस्यों को निर्देश दिया कि वे सक्रियता और निष्ठा के साथ कार्य करें ताकि कार्यवाही पूरी पारदर्शिता के साथ हो। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि समिति की निगरानी से एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित होगी।
-ये हैं टीम मेंबर
सज्जन सिंह वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं,डॉ. संजय कामले,राजीव सिंह, शैलेंद्र पटेल,जेपी धनोपिया,गोरखी बैरागी,रितेश जैन एवं ललित सेन को सदस्य बनाया गया है।
