भाजपा नेता को जान से मारने धमकाया, थाने में की शिकायत
जबलपुर। अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के स्कूलों में जुम्मे की छुट्टी और रविवार को स्कूल लगाने के आदेश की शिकायत करने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि गोहलपुर निवासी इसरार अंसारी ने पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की और बाद में फोन पर धमकाया। ओमती थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
-है क्या छुट्टी वाला मामला
अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के चार स्कूल संचालित हैं। हाल ही में बोर्ड ने फरमान जारी कर शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया और रविवार को स्कूल लगने लगे। भाजपा नेता मुजम्मिल अली ने इस आदेश को “तालिबानी और पाकिस्तानी फरमान” बताते हुए जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को शिकायत पत्र दिया था। पत्र में कहा गया कि यह स्कूल 117 साल पुराना है और कभी रविवार को बंद नहीं रहा। कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर आरएस मरावी और जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने स्कूल का ताला तुड़वाकर उसे खुलवाया और वक्फ बोर्ड को साफ निर्देश दिए कि आदेश वापस लेकर बाकी स्कूलों की तरह ही समय तय करें।। डिप्टी कलेक्टर ने अंजुमन इस्लामिया बोर्ड के अध्यक्ष अन्नू अनवर को निर्देश दिए कि दोबारा ऐसी शिकायत न मिले कि वक्फ बोर्ड फिर से शुक्रवार की छुट्टी का आदेश लागू कर रहा है। थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि मुजम्मिल अली ने अपने साथियों के साथ थाने आकर एक लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि गोहलपुर निवासी एक व्यक्ति उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
