जबलपुर–डिंडौरी बस पलटी: खमरिया में हादसा, घायल रांझी अस्पताल में भर्ती
जबलपुर। जबलपुर से डिंडौरी जा रही एक निजी बस रविवार दोपहर को खमरिया क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही खमरिया पुलिस मौके पर पहुँच गई और घायलों को प्राथमिक इलाज हेतु रांझी अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार, बस में यात्रियों का सवार होना,संभवतः अधिक लोड और चालक की नियंत्रण खोने की वजह से दुर्घटना हुई।स्थानीय लोगों व पुलिस के संयुक्त प्रयास से बस को सड़क पर सीधा किया गया और घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया। कई यात्री मामूली चोटों के साथ वहीं पर उपचाराधीन हैं, जबकि कुछ को आगे के इलाज हेतु जिलों के बड़े अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। हादसे में किसी जान की हानि की सूचना नहीं मिल रही है, लेकिन यात्रियों में दहशत है। बस में लकी लिखा हुआ है, घायलों की तदाद एक दर्जन से अधिक है।
तेज़ रफ़्तार बनी जान का खतरा
पुलिस ने हादसे की विवेचना शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बस किस मार्ग से आ रही थी, कितने यात्रियों को लेकर थी, तथा पलटने की वास्तविक वजह क्या है। वहीं परिवहन विभाग को भी दुर्घटना रिपोर्ट भेजी गई है। इस बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि खमरिया मार्ग पर सड़क की खस्ता हालत और तेज़ रफ्तार बसों से यात्रियों की जान खतरे में है। लोगों ने परिवहन अधिकारियों से सुरक्षा-मानकों पर ध्यान देने और नियमित चेकिंग की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
